Hero MotoCorp : हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) कंपनी ने अक्टूबर महीने में ही में अपनी नई EV Subsidiary Company – Vida के साथ E-Scooter लॉन्च की है।
इसी के साथ Hero MotoCorp ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एंट्री की थी। Hero सब-ब्रांड कंपनी Vida ने अक्टूबर 2022 में 1.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेंगलुरु में Hero Vida V1 Plus और V1 Pro ई-स्कूटर लॉन्च की थी। अब Vida ने देश में ई-स्कूटर के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
बुकिंग 2,499 रुपये की टोकन राशि पर शुरू
Hero की सब-ब्रांड Vida V1 Plus और V1 Pro की बुकिंग 2,499 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है। फिलहाल ये ई-स्कूटर दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में ही उपलब्ध हैं।
बेंगलुरु में इस E-Scooter की कस्टमर डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है, देश के बाकी शहरों में इन ई-स्कूटर की डिलीवरी कुछ ही दिनों में शुरू होगी। कंपनी का मकसद Vida ब्रांड को देश भर में 200 से अधिक जगहों पर उपलब्ध कराना है।
सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर रेंज
Hero की सब-ब्रांड Vida का दावा है कि V1 Plus और V1 Pro E-Scooter की अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे है।
राइडिंग रेंज के लिहाज से देखा जाए तो Vida V1 Plus सिंगल चार्ज पर 143 किलोमीटर दूरी की रेंज देने का दावा है, वहीं V1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर रेंज पेश कर सकती है।
कंपनी के दावे के मुताबिक एक मिनट फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.2 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
जानिए कीमत
बेंगलुरु में इस समय Hero Vida V1 Plus की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये है।
राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने के कारण दिल्ली में, इन E-Scooter की कीमत काफी कम है। खरीदारी से पहले आप राज्यवार रेट को चेक कर सकते हैं।