नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला में 20 साल की लड़की की कार से घसीटे जाने से हुई मौत के मामले ( Delhi Hit And Run Case) में नया खुलासा हुआ है।
पुलिस के सूत्रों ने पुष्टि की है कि पीड़िता के साथ बलात्कार (Rape) नहीं किया गया था। सूत्र ने IANS को बताया, उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। घसीटने के कारण उसकी मौत हुई है।
सूत्र ने कहा कि ऑटोप्सी (Autopsy) से पुष्टि हो गई है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ था।
सूत्र ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसे विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने तैयार किया है।
रविवार तड़के कंझावला में उसका नग्न शव मिला
FSL की दो टीमों ने भी मौके का दौरा किया और घटनास्थल से मामले से जुड़े कई चीजों को इकट्ठा किया। FSL Team ने पीड़िता की स्कूटी और आरोपी की बलेनो कार से भी सैंपल लिए।
हादसे के समय पीड़िता स्कूटी चला रही थी जब वह कार के पहियों में फंस गई और 12 किमी तक घसीटती चली गई जिससे उसकी मौत हो गई।
रविवार तड़के कंझावला में उसका नग्न शव (Naked Dead Body) मिला। पुलिस ने कार सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वे फिलहाल तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।