रांची: नामकुम थाना (Namkum Police Station) पुलिस ने सवारी गाड़ी के चालक से मारपीट और लूटपाट करने के मामले में पांच अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में नामकुम निवासी संदीप टूटी, मनीष टूटी, प्रेम हांसा, मंगल मुंडा और प्रकाश मुंडा शामिल है।
इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का स्कार्पियों (Scorpio) और नौ हजार 900 रुपये बरामद किये गये है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस काफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि दो जनवरी को अंशु देवी ने नामकुम थाने में शिकायत की थी कि उनके पति महादेव मुंडा के सवारी गाड़ी से एक स्कार्पियों से टकरा गयी।
ATM से मिले है फुटेज
इसके बाद स्कार्पियों से छह लोग उतरकर उनके पति को लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा। फिर जबरन स्कार्पियों में बैठाकर जबरन ATM कार्ड छिनकर व्यांगडीह के पास पेट्रोल पंप के समीप से ATM से 10 हजार रुपये निकाल लिये।
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के क्रम में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया। SP ने बताया कि जबरन मारपीट कर पैसे लेने के ATM से फुटेज मिले है। पहले भी संदीप टूटी रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है।