नई दिल्ली: कोहरे के कारण मंगलवार को दिल्ली (Delhi) पहुंचने वाली एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) पांच से छह घंटे देरी से चल रही हैं।
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे से आम जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हो गया है। अब कोहरे का कहर ऐसा है कि मंगलवार को कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक लेट चल रही हैं।
इन ट्रेनों में हैदराबाद, मुंबई, बिहार, UP, चेन्नई (Chennai), विशाखापट्टनम से दिल्ली आने वाले यात्री सफर कर रहे हैं।
रेलवे के अनुसार मुज्जफरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, Jabalpur-Nizamuddin Express, अयोध्या केंट-दिल्ली एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, मालदा टाउन -फरक्का एक्सप्रेस (Malda Town – Farakka Express) पांच से छह घंटे देरी से चल रही हैं।
ठण्ड की वजह से ट्रैन लेट
कोहरे के कारण मंगलवार को अयोध्या से पुरानी दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 14205 Delhi Express करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है।
वहीं, लखनऊ (Lucknow) से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 12429 नई दिल्ली AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है। मालदा टाउन से पुरानी दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 13483 फरक्का एक्सप्रेस भी छह घंटे लेट चल रही है।
साथ ही बरौनी से नई दिल्ली आने वाली नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक घंटे की देरी से चल रही है। हावड़ा जंक्शन (Howrah Junction) से नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस भी करीब एक घंटे की देरी से चल रही है।
मुंबई से New Delhi आने वाली Amritsar Express भी देरी से चल रही है। यह ट्रेन लगभग एक घंटे की देरी से चल रही है।
अयोध्या (Ayodhya) से पुरानी दिल्ली आने वाली दिल्ली एक्सप्रेस करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा बिहार के राजगीर से नई दिल्ली आने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से चल रही है।
प्रतापगढ़ जंक्शन (Pratapgarh Junction) से दिल्ली आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है। इसके दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर दिल्ली पहुंचने की संभावना है।
लखनऊ (Lucknow) से दिल्ली आने वाली ट्रेन नई दिल्ली AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पांच घंटे की देरी से चल रही है।
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है।
रेलवे ट्रेन लेट होने पर देता है मुफ्त सुविधाए
हालांकि सफर के दौरान ट्रेन का लेट होना जितनी सामान्य बात है, उतना ही परेशानी भरा भी रहता है। लेकिन रेलवे ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को कुछ सहूलियत सेवाएं भी मुफ्त देता है।
कोहरे की वजह से अगर ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो यात्री टिकट कैंसिल (Ticket Cancel) कराकर पूरा रिफंड ले सकते हैं। वहीं IRCTC के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर खाने-पीने की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।