ब्रिस्बेन: मातियो बेरेटिनी (Matteo Berretini) की विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी कैस्पर रुड (Casper Rudd) के खिलाफ लगातार सेटों में जीत के बाद इटली यूनाइटेड कप (Italy United Cup) के ब्रिस्बेन सिटी फाइनल (Brisbane City Final) में पहुंच गया है।
Berretini ने रुड को 6-4, 6-4 से हराया जिससे इटली का ग्रुप ई में शीर्ष पर रहना सुनिश्चित हो गया है। इटली को इस जीत के बाद नॉर्वे पर 3-0 की अपराजेय बढ़त मिल गयी है।
बेरेटिनी ने रुड को एक घंटे 26 मिनट में हरा दिया
इटली का बुधवार को सिटी फाइनल (City Final) में पोलैंड या स्विट्जरलैंड (Switzerland) से मुकाबला होगा।
रुड ने 2022 में बेरेटिनी को गस्ताद के फाइनल और US ओपन के क्वार्टरफाइनल (Quarterfinals) में हराया था लेकिन इस मुकाबले में बेरेटिनी ने रुड को एक घंटे 26 मिनट में हरा दिया।