RIMS के सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मी हड़ताल पर

News Desk
1 Min Read
#image_title

रांची: RIMS में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी (Security personnel) और ट्रॉली कर्मी अपने बकाया वेतन (Salary) को लेकर बुधवार की सुबह से Strike पर चले गये हैं।

RIMS के सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मी हड़ताल पर-RIMS security personnel and trolley workers on strike

सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मियों को पिछले चार- पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। हटाए जाने की अधिसूचना के विरोध में हड़ताल (Strike) पर हैं।

अस्पताल (Hospital) में इलाज कराने के लिये पहुंचे मरीजों (Patients) और उनके परिजनों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

RIMS के सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मी हड़ताल पर-RIMS security personnel and trolley workers on strike

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article