दिल्ली हिट एंड रन केस : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक सदमे से और सिर में चोट लगने से हुई मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: सुल्तानपुरी (Sultanpuri) इलाके में 12 किलोमीटर तक कार से घसीट कर मरने वाली युवती (Hit And Run Case) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में कहा गया है कि मौत सदमे और सिर, रीढ़ और हाथ-पैर में चोट लगने से हुई है।

विशेष पुलिस आयुक्त (Law and Order) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, “पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें यह कहा गया है कि मौत का अनंतिम कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में लगी चोट के परिणामस्वरूप सदमे और रक्तस्राव के कारण है।”

दिल्ली हिट एंड रन केस : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक सदमे से और सिर में चोट लगने से हुई मौत - Delhi hit and run case: According to the postmortem report, death was due to shock and head injury.

यौन हमले की कोई चोट नहीं

विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, “इसके अलावा, रिपोर्ट इंगित करती है कि यौन हमले की कोई चोट नहीं है। अंतिम रिपोर्ट (Report) उचित समय पर प्राप्त होगी।”

स्कूटी (Scooty) से गिरने के बाद युवती अंजलि के कपड़े कार के पहिए में फंस गए थे, जिसकी वजह से उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किमी तक घसीटा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली हिट एंड रन केस : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक सदमे से और सिर में चोट लगने से हुई मौत - Delhi hit and run case: According to the postmortem report, death was due to shock and head injury.

पुलिस (Police) ने घटना के समय कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठ और मनोज मित्तल के रूप में हुई है।

Share This Article