नई दिल्ली: देश में विख्यात और सर्वाधिक पसंद की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर लगातार पथराव के मामले सामने आ रहे हैं।
रेलवे (Railway) मामले की जांच में जुटा है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लगातार दूसरी बार वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन पर पथराव की घटना हुई।
इस मामले में भी रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत RPF चौकी/NJP में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन हावड़ा (Howrah) से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी तो दार्जीलिंग जिले (Darjeeling District) में पथराव किया गया।
दार्जीलिंग जिले में फांसीदेवा के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इस घटना में वंदे भारत के 2 कोच में लगी खिड़कियों के कांच भी टूट गए हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
24 घंटे के भीतर यह दूसरी बार ट्रेन पर पत्थर फेंके गए
गौरतलब है कि ये राज्य में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी घटना थी। इससे पहले सोमवार को भी ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे।
बता दें कि भारतीय रेल (Indian Rail) ने पश्चिम बंगाल को हाल में वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है।
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रेल रूट पर Vande Bharat का परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेन पर दूसरी बार पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है।
BJP ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
वहीं BJP ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए TMC कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में TMC ने इसे साजिश करार दिया है।
उल्लेखनीय है कि PM नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
PM ने भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि देश की आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ (‘Amrit Mahotsav’) में देश ने 475 ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने का संकल्प लिया था।
इस दौरान पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य नेता हावड़ा में कार्यक्रम में मौजूद थे।