वाशिंगटन: अमेरिकी संसद (US Parliament) की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता (Republican Leader) केविन मैककार्थी (Kevin McCarthy) स्पीकर का चुनाव हार गए।
नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के स्थान पर चुनाव लड़ रहे केविन मैककार्थी बहुमत हासिल करने में विि हो गए। मैककार्थी 100 वर्ष के इतिहा में पहले ऐसे नेता हैं जो पहले ही राउंड की वोटिंग (Voting) हार गए और स्पीकर (Speaker) का पद सुरक्षित नहीं कर सके।
मैक्कार्थी को दो राउंड की मतगणना में केवल 203 वोट मिले
मीडिया रिपोर्ट (Media Report) के मुताबिक, कैलिफोर्निया (California) से रिपब्लिकन सांसद केविन मैककार्थी को मंगलवार को हुई पहली राउंड की वोटिंग में महज 19 और दक्षिणपंथी सांसद व उम्मीदवार एंडी बिग्स को केवल 10 मत ही मिले। बहुमत के लिए सदन में 218 मतों की आवश्यकता थी।
मैक्कार्थी को दो राउंड की मतगणना में केवल 203 वोट मिले। राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को केविन मैककार्थी के जीतने की उम्मीद थी।
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस (White House) स्पीकर नैंसी पेलोसी को वर्ष 2021 में 216 वोट हासिल हुए थे।
करीब 20 साल तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने के बाद पेलोसी ने इस पद से हटने का फैसला किया है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता पेलोसी 2007 में प्रतिनिधि सभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं।