कोडरमा: जिला मुख्यालय स्थित सहाना गार्डन में बुधवार को जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता (Shalini Gupta) ने सोशल मीडिया की भूमिका और सक्रियता पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि कोडरमा इलाके में समस्याएं कई हैं लेकिन इनका कुछ भी समाधान नहीं हो पा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता साजिद हुसैन लल्लू ने कहा कि वर्ष 2024 का विधानसभा चुनाव कोडरमा (Koderma Assembly Election) के लिए परिवर्तन का होगा और यह एक नई राजनीतिक दिशा के साथ ही कोडरमा की दशा को भी बदलेगा।
संजीव समीर ने किया कार्यक्रम का संचालन
अन्य वक्ताओं ने कहा कि अभी पूरे इलाके में उम्मीद की केंद्र केवल शालिनी गुप्ता हैं जो हमेशा लोगों के सुख दुख में शामिल रहती हैं।
बैठक को छट्ठू पंडित, सुभाष राणा, सुशील अग्रवाल, एके सिंह, केसी दास, वीरेंद्र साहू, पवन सिंह, संतोष साव, सुनील दास, संजय जैन, विकास कुमार, सिकंदर दास समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव समीर (Sanjeev Sameer) ने किया।