बोकारो: चास मुफस्सिल थाना (Chas Mufassil Police Station) इलाके के भुइयां द्वारिका गांव (Bhuiyan Dwarika Village) में कब्रिस्तान (Graveyard) की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में बुधवार की सुबह झड़प हो गई।
विवाद (Dispute) होने पर एक ओर से लाठियां तो दूसरी ओर से पत्थरबाजी हुई। इस घटना में जगदीश महतो (60) के सिर में गंभीर चोट (Serious Injury) आई है।
सूचना मिलते ही चास SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह, चास CO दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा चहारदीवारी के काम को रुकवा दिया।
अगले आदेश तक धारा 144 लागू
एक पक्ष ने कहा कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर बनाई जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष ने कहा कि सरकार के आदेश से यह काम किया जा रहा है।
Graveyard की चहारदीवारी राज्य सरकार के कल्याण विभाग (Welfare Department) के फंड से हो रहा है। प्रशासन ने कार्यस्थल के आसपास अगले आदेश तक धारा 144 लागू कर दी है।
विवाद के बाद शुरू हुई मापी
विवाद के बाद चास CO दिलीप कुमार की मौजूदगी में जमीन (Land) की मापी शुरू हुई। उन्होंने कहा कि मापी के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि सड़क रैयतों की जमीन पर बनी है।
वहीं सरकारी रास्ते (Official Routes) का अतिक्रमण भी हुआ है। ऐसे में जब तक मापी का काम पूरा नहीं हो जाता, कब्रिस्तान की चहारदीवारी का काम बंद रहेगा।
स्थिति अब नियंत्रण में है
अंचल पदाधिकारी ने बताया जमीन की मापी कराई जा रही है। जमीन की मापी कराने के बाद सीमा निर्धारण कर दिया जाएगा।
जिससे वर्षों पुराना Dispute हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। चास SDPO पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि गंभीरता को देखते हुए सीमावर्ती थानों के पुलिस को भी घटनास्थल (Crime Scene) पर बुला लिया गया था। पर स्थिति अब नियंत्रण में है।