अररिया: जिले के रानीगंज थाना (Raniganj police station) क्षेत्र के परमानंदपुर (Parmanandpur) में बाईक पर सवार हथियारबंद (Armed) तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने अपने घर लौट रहें HDFC बैंक कर्मी को हथियार का भय दिखाकर 16 हजार रुपैया और मोबाईल (Mobile) लूट लिया।लूट की घटना बुधवार की देर शाम को घटित हुआ है।
पोखर के समीप हुई लूट
गुरुवार को रानीगंज थाना क्षेत्र हिंगना औराही वार्ड संख्या 10 निवासी पीड़ित बैंक कर्मी (Bank Employee) मुकेश कुमार भगत पिता धर्मचन्द भगत ने बताया कि HDFC मिनी ब्राँच रानीगंज में ग्रुप लोन विभाग में सेल्स औफिसर (Sales Officer) पद कार्यरत है।
बुधवार की सात बजे शाम को अपने बाईक से गितवास से अपने घर हिंगना औराही के लिए निकला।गितवास सिमराहा मार्ग परमानंदपुर पंचायत (Parmanandpur Panchayat) अंतर्गत सुनसान जगह पोखर के समीप एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी ओवरटेक कर हथियार (Arrest) का भय दिखाकर 16 हजार रुपैया और मोबाईल छीन लिया।
बाईक का चाभी छीनकर धमकाते हुए पैदल जाने को कहा। बाईक का चाभी फेंक कर सभी वहाँ से फरार हो गया।वहीं पीड़ित Bank Employee ने तीनों अपराधियों की पहचान को लेकर बताया कि दो युवक पतला दुबला और एक मोटा था।
सभी जैकेट पहना हुआ था और मफलर से पूरा मुँह ढककर रखा हुआ था।सिर्फ आँख दिखाई देने की बात बताया।