धनबाद : 27 अप्रैल 2011 को घटित हुई चर्चित मटकुरिया गोलीकांड (Matkuria Firing ) में आज गुरुवार को MP, M.L.A के लिए गठित विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई।
मामले में अदालत ने गवाह पेश करने का आदेश दिया है। बता दें 27 अप्रैल 2011 को मटकुरिया में BCCL के आवासों को अतिक्रमण से मुक्त कराने गये पुलिस बल के साथ आंदोलनकारियों की हिंसक झड़प हो गई थी।
38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
जिसमें तत्कालीन एसपी आर.के धान (SP R.K. Dhan) जख्मी हो गए थे। वहीं विकास सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।
तत्कालीन एसडीओ जॉर्ज कुमार (SDO George Kumar) के लिखित प्रतिवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। अनुसंधान के बाद पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था