गिरिडीह: 4 जनवरी बुधवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने अरगाघाट पुल के पास एक युवक की लावारिस शव (Unclaimed Dead Body) बरामद की। जिसके बाद पुलिस तत्काल शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची।
इधर युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। युवक के पास मोबाइल (Mobile) नहीं था, इस वजह से परिजन संपर्क नहीं कर पाए।
इसी बीच एक युवक की लाश पाए जाने की खबर पाकर परिजन दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही युवक के परिजन शव (Dead Body) को देख कर फूट-फूट कर रोने लगे।
मौत कैसे हुई यह रहस्यमय है?
मृतक की पहचान अरगाघाट निवासी निरंजन सिंह के पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को युवक को वेतन मिली थी, जो कि गायब थी।
नगर पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर मारपीट के कोई निशान नहीं है। मौत कैसे हुई यह रहस्यमय है? सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।