रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि और मनी लाउंड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) की ओर से दाखिल ED के सहायक निदेशक (AD) देवव्रत झा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से जुड़ी अर्जी पर आज सुनवाई होने वाली थी।
लेकिन ED की ओर से समय की मांग की गई। जिसके बाद कोर्ट (Court) ने सुनवाई के लिए 13 जनवरी 2023 की तारीख निर्धारित की।
19 जुलाई 2022 से जेल में है पंकज मिश्रा
पंकज मिश्रा ने ED पर मामले में चार्जशीट दाखिल करते समय मूल मामला को छिपाने का आरोप लगाया है। बता दें कि ED ने पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ही मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) की जांच प्रारंभ की है।
मामले में पंकज मिश्रा 19 जुलाई 2022 से जेल में है। उसके खिलाफ ED चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है, जिसमें 1000 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) का आरोप लगाया गया है।