मेदिनीनगर: ज़िले के हरिहरगंज (Hariharganj) में शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आने से मोपेड (Moped) चालक की मौत हो गयी।
थाना प्रभारी (Station Incharge) के अनुसार हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौआखोह गांव के रजवार मोड़ के समीप NH 98 पर हाइवा की चपेट में आने से मंगल पासवान (40) की मौत हो गयी है। मृतक हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगड़ा गांव का रहने वाला था।