न्यूज़ अरोमा रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सिंह पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, दहेज की मांग करने, भयादोहन व जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीडिता की शिकायत पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। एक महिला इंस्पेक्टर को केस का आइओ नियुक्त कर मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले पर पूछे जाने पर राहुल सिंह ने कहा है कि मामला पहले ही कोर्ट में चला गया है और 21 तारीख को सुनवाई होगी।
उन्होंने सुनवाई से पहले प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर भी सवाल उठाये और कोर्ट से न्याय मिलने का भरोसा जताया।
वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार प्रसाद ने कहा कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करा ली गयी है महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
सोमवार को कोर्ट में उसका बयान कलमबद्ध होगा। अपनी लिखित शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि भाजयुमो नेता राहुल सिंह जो कभी आजसू पार्टी के महानगर प्रभारी हुआ करते थे, से उसकी मुलाकात 2016 में एक कार्यक्रम में हुई थी।
उसके बाद फोन पर संपर्क बना रहा। इसके बाद दोनों पुरी व नेतरहाट घूमने गये जहां होटलों में राहुल ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये।
बाद में पीड़िता जब भी शादी की बात उठाती तो राहुल सिंह अपनी बहन की शादी का हवाला देकर टालमटोल करता।
मार्च 2019 में राहुल ने बहन की भी शादी ठीक होने की बात कही और एक ही मंडप में पीड़िता से शादी का आश्वासन दिया।
इस आश्वास के साथ बहन के जेवर खरीदने के बहाने 1.28 लाख रुपये उसने पीड़िता से ले लिये।
फिर कुछ दिन बाद जब पीड़िता ने शादी की बात उठायी तो आरोपी ने कहा कि बहन की शादी बाद में होगी, हमल पहले शादी कर लेते हैं।
शादी के लिए उसने शर्त रख दी कि उसे एक फ्लैट, एक कार, 10 लाख रुपये व जेवरात देने होंगे।
इतना देने से परिवार की असमर्थता जताने के बाद ही राहुल ने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दिया।
पीड़ित युवती ने लिखा है कि 24 अप्रैल 2020 को उसने फिर मुझे हरमू स्थित झारखंड योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन कार्यालय में मुलाकात के लिए बुलाया।
डर की वजह से मैं अपनी बहन के साथ पहुंची। लेकिन भाजयुमो नेता व उसके दोस्तों ने मेरे साथ मारपीट की।
बाद में खुद को फंसता हुआ देख फिर से शादी का बहाना बनाना शुरू किया।
लेकिन बाद में उसके परिवारवालों ने ही मुझे अपने बेटे से दूर रहने की सलाह दे दी।
मैंने भी उससे संबंध तोड़ने का फैसला किया और उससे सारे दिये हुए पैसे व मेरा एटीएम जो उसने मुझसे लिया था, वापस मांगा।
लेकिन उलटा उसने मुझसे ही दो लाख मांगना शुरू कर दिया और धमकी दी कि पैसा नहीं देने पर सारे फोटो व वीडियो सार्वजनिक कर देगा। स्थिति बिगड़ते देख मैंने 20 जून 2020 को महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी।
शिकायत दर्द होने पर आरोपी नेता ने पीड़िता से समझौते की बात शुरू कर दी।
लेकिन फिर एक दिन धुर्वा स्थित क्रिकेट स्टेडियम के पास एक रेस्टोरेंट ले जाकर पीड़िता को मुझे डराया और धमकी दी कि अगर दोबारा थाना जाओगी, तो बहुत बुरा होगा।
इस बीच पीड़िता ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी से भी मुलाकात की और सारी बात बतायी।
पीड़िता के मुताबिक किसलय तिवारी ने पहले सहानुभूति जतायी, पर बाद में वे भी धमकी देने लगे। एक अन्य नेता विवेक सिंह ने तो गर्दन काटने तक की धमकी दी।