रांची: राष्ट्रीय खादी और सरस महोत्सव (National Khadi & Saras Festival) में दो करोड़ 87 लाख 83 हजार 371 रुपये की हुई बिक्री हुई है।
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (Jharkhand State Khadi and Village Industries Board) के CEO ने राखाल चंद्र बेसरा ने शनिवार को बताया कि पांच जनवरी 2023 तक महोत्सव में सरकारी स्टॉल (Official Stall) ,ओपन एरिया और फूड कोर्ट (Food Court) छोड़कर लगभग दो करोड़ 87 लाख 83 हजार 371 रुपए की बिक्री हुई है।
समापन समारोह आठ जनवरी को होना है
प्रेस को संबोधित करते हुए खादी बोर्ड के CEO राखाल चंद्र बेसरा ने बताया 28 दिसंबर को शुरू हुए राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2022 -23 जो कि रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित हुआ, उसका समापन समारोह आठ जनवरी को होना है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल (Governor) रमेश बैस होंगे। समापन का समय शाम के 4:30 बजे रखा गया है।