राजीव लोचन बख्शी फिर बने PRD निदेशक

Digital News
1 Min Read
#image_title

रांची: भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के पदाधिकारी (Official) राजीव लोचन बख्शी (Rajeev Lochan Bakshi) एक बार फिर से PRD के निदेशक बनाए गए हैं।

फिलहाल वे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Department of Environment and Climate Change) में पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे।

28 दिन बाद राजीव लोचन को दोबारा PRD निदेशक बनाया गया

विभाग से इनकी सेवा वापस ली गयी है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इस संबंध में रविवार को एक अधिसूचना जारी की है।

उल्लेखनीय है कि बीते 15 दिसंबर को राजीव लोचन बख्शी को PRD के पद से हटाया गया था।

उनकी जगह आदिवासी कल्याण आयुक्त रहे मुकेश कुमार को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के साथ PRD निदेशक (Director) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। 28 दिन बाद राजीव लोचन को दोबारा PRD निदेशक बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article