रांची: रांची के एयरपोर्ट थाना (Ranchi Airport Police Station) इलाके में देर से आने पर हुए विवाद (Dispute) में सेना से सेवानिवृत हुए जवान ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना रविवार की है।
पायल युवक को आनन-फानन RIMS में भाती कराया गया। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट पुलिस (Airport Police) ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार जवान का नाम राजेश तिवारी है और खोखमाटी का रहने वाला है।
आरोपी जवान ने किराएदार पर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार हरिलाल यादव उर्फ बबलू यादव खोखनाटोली में जवान के घर पर किराए में रहता है। काम वजह से किराएदार बबलू हमेशा देर से घर आया करता था।
रविवार को वह देर से आया तो जवान ने भविष्य में गेट नहीं खोलने की बात कही। इस पर किराएदार (Tenant) ने दूसरी चाबी मांगी। इसे लेकर बात इतनी बढ़ कि आरोपी जवान ने किराएदार परगोली चला दी। जो उसके पैर में लग गई।
जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट ठाणे की पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया, वहीं पुलिस ने पिस्टल को भी जब्त कर लिया है।