चीन के नए विदेश मंत्री पहली यात्रा के लिए अफ्रीका रवाना

Digital News
1 Min Read
#image_title

बीजिंग: चीन (China) के नए विदेश मंत्री (Foreign Minister) किन गैंग पांच अफ्रीकी देशों (African Countries) की सप्ताह भर की यात्रा के साथ अपना कार्यकाल शुरू कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक दैनिक मीडिया वार्ता (Media Briefing) में कहा कि किन 9-16 जनवरी तक इथियोपिया, गैबॉन, अंगोला, बेनिन और मिस्र का दौरा करेंगे। किन गैंग विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने से पहले अमेरिका में राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

अरब संघ के महासचिव से भी करेंगे मुलाकात

किन मिस्र में अरब संघ के महासचिव से भी मुलाकात करेंगे। किन गैंग (56) को 30 दिसंबर को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था।

उन्होंने 69 वर्षीय वांग यी की जगह ली और वांग यी ने सरकार के शीर्ष विदेश नीति अधिकारी के रूप में यांग जिएची की जगह ली है।

Share This Article