दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव स्थित Bank of India के CSP संचालक से सोमवार को हथियार के बल पर करीब दो लाख रुपये लूट (Loot) लिया गया। अपराधी ग्राहक बनकर पैसा निकालने CSP केंद्र पहुंचे थे।
CSP संचालक बसंत कुमार महतो ने कहा कि दो अपराधी ग्राहक बनकर अंदर प्रवेश किए और दो बाहर ही बाइक (Bike) पर सवार थे। लूट के बाद सभी अपराधी हंसडीहा की ओर भाग निकले।
इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गंगवारा की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन (Investigation) में जुट गई है।