गिरिडीह : तिसरी पुलिस (Police) ने आज दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर मेडिकल जांच (Medical Test) कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में गिरिडीह जेल (Giridih Jail) भेज दिया।
पहले मामले के आरोपी का नाम मंझलाडीह निवासी चुरामन महतो (50) तथा दूसरे मामले के आरोपी का नाम बिहार के चरका पत्थर निवासी सकलदेव साव है।
मारपीट और अवैध शराब के मामले में हुई गिरफ्तारी
चुरामन महतो को मंझलाडीह में हुए मारपीट के मामले में कांड संख्या 02/2023 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं सकलदेव साव को बाइक से अवैध शराब (Illicit Liquor) ले जाने के जुर्म में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया।
सकलदेव को पुलिस ने तिसरी-गावां मुख्य सड़क मार्ग पर मचनियाटांड़ से शराब समेत गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ कांड संख्या 04/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई गई थी। उसकी बाइक भी पुलिस ने जब्त की थी।