रांची: तमाड़ थाना पुलिस ने पत्नी को खाने में कीटनाशक देकर हत्या (Murder) करने के मामले में पति मनसा महतो को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत सात जनवरी को सोनाहातू निवासी कार्तिक महतो ने थाने में शिकायत की थी कि उनकी बहन रमला देवी का विवाह 12 वर्ष पूर्व तमाड़ निवासी मनसा महतो से हुई थी।
मनसा महतो की दूसरी पत्नी सहचरी देवी ने पति के साथ मिलकर इनकी बहन रमला देवी को खाना में कीटनाशक दवा (Pest Control Medicine) मिलाकर दिया ।
बुंडू SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
जब रमला को ज्यादा उल्टी होने लगा तो मनसा महतो रमला को RIMS लेकर गया, जहां डाक्टरों ने रमला को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मनसा महतो ने रमला देवी के भाई को मामले की जानकारी दी। जब मृतका रमला का भाई कार्तिक रिम्स पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन के नांक से झाग निकला हुआ था।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बुंडू SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया।
आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता (Involvement)स्वीकार करते हुए बताया कि हमेशा आपस में झगड़ा होता था इसलिए घटना को अंजाम दिया।