हजारीबाग : उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में बरामद की शराब

Digital News
1 Min Read

हजारीबाग: चौपारण प्रखंड (Chauparan Block) अंतर्गत पंचायत झापा के ग्राम सुजी में उत्पाद विभाग (Product Department) के पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी (Raid) कर भारी मात्रा में शराब (Liquor) बरामद किया।

छापेमारी के दौरान सुजी गांव के पवन दांगी के घर से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई। बरामद किए गए शराब में से प्लास्टिक बोतल में 60 पेटी वौकल और 375 एमएल की 20 पेटी इंपेरियल ब्लू (Imperial Blue) देसी शराब बरामद की गई।

छापेमारी के दौरान 675 लीटर देसी व 120 लीटर FL शराब बरामद

इसके अलावा स्टीकर, रैपर, होलोग्राम, ढक्कन और इंपेरियल ब्लू की खाली बोतलें भी जब्त की गई। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान कुल 675 लीटर देसी व 120 लीटर FL शराब बरामद की गई है।

साथ ही इस धंधे में संलिप्त लोगों को भी चिह्नित कर लिया गया है। सभी चिन्हित लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article