गुमला: सूबे के सीएम हेमंत सोरेन को घाघरा के घोड़ाटांगर निवासी कामेश्वर महली ने एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चों को गायब करने के संबंध में जानकारी दी है।
साथ ही पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और आरोपी को संरक्षण देने का भी उल्लेख किया है।
पत्नी को दवा खिलाकर आरोपी ने कराया गर्भपात
पत्र में कहा है कि उनकी पत्नी, चार वर्षीय पुत्री एवं दो वर्षीय पुत्र को चंदर लोहरा ने गायब कर दिया है।
इससे पूर्व पत्नी को दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया। इस संबंध में आवेदन देने पर घाघरा थाना में केस दर्ज किया गया।
किंतु अब तक न आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न ही पत्नी-बच्चे बरामद हुए।
पैसे वाला है चंदर, इसलिए बचा रही पुलिस
कामेश्वर का कहना है कि शुरू में घाघरा पुलिस प्राथमिकी दर्ज न कर उल्टा मुझे ही गाली-गलौज कर भगा दे रही थी। बाद में जब सीएम व डीजीपी से शिकायत की गई तब कांड दर्ज किया गया।
मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कामेश्वर ने कहा कि चंदर दूसरे राज्य में मजदूर सप्लाई का काम करता है। वह पैसे वाला है। इसलिए पुलिस उसे बचाने का काम कर रही है।