रांची: जेल (Jail) में बंद चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका (Bail Plea) पर आज मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट (HC) के न्यायमूर्ति (Justice) गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट में दोनों पक्षों की दलील पूरी हुई। दलील पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
12 दिनों तक दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी ED
मामले में ED की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया था। प्रेम प्रकाश की ओर से वरीय अधिवक्ता विकास पाहवा और प्रभाव राली ने इस मामले में पैरवी की।
उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में आरोप पत्र पूर्व में ही दाखिल कर दिया है। बता दें ED पूर्व में ही प्रेम प्रकाश से 12 दिनों तक दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।