कोडरमा: धर्म परिवर्तन मामले (Conversion Cases) में जिले के सतगावां थाना अंतर्गत कोठियार पंचायत के गरडीह गांव में मंगलवार को एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
सतगावां पुलिस ने पहुचंकर गावां थाना क्षेत्र के महुअरी गांव के एक युवक को धर दबोचा और पूछताछ के लिए सतगावां थाना ले आयी। थाना प्रभारी आनंद कुमार साह मंगलवार को अपने दल बल के साथ कोठियार के गरडीह (Gardih) गांव पहुंचे।
आमासखुआ महुअरी गांव का रहने वाला है युवक
इस दौरान एक युवक को कुछ लोगों ने रोक रखा था। युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहां विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चौधरी, उप प्रमुख मनोज कुमार निराला भी उपस्थित थे।
इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद कुमार साह (Anand Kumar Shah) ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक संदीप राजवंशी गावां थाना क्षेत्र के आमासखुआ महुअरी गांव का रहने वाला है।
उसके पास बैग में यीशु मसीह का फोटो, बाईबिल और अन्य पुस्तक (Bible And Other Books) भी पाया गया। पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है।