आदिवासियों ने मसना स्थल पर की हड़गड़ी पूजा, अपने पूर्वजों के किए याद

Central Desk
1 Min Read

रांची: सरना आदिवासियों ने राजधानी राँची के हरमू स्थित मसना में हड़गड़ी पूजा की। आदिवासी समाज के लोग ढोल-मांदर, शहनाई के साथ मसना स्थल पर पहुंचे।

इस दौरान सभी ने अपने-अपने पूर्वजों के मसना स्थल पर पूजा-पाठ किया और उनकी आत्मा की शांति की लिए प्रार्थना की…साथ ही पकवान, फूलमाला, अर्पण टिका, सिंदूर, तेल अन्य चीजें अर्पित की। समाज के अगुआ के नेतृत्व में ढोल-मांदर, शहनाई के साथ झंडा जुलूस के रूप में अपने-अपने मसना स्थल पर पहुंचे।

Share This Article