नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) चिराग पासवान (Chirag Paswan) को जेड कैटेगरी (Z category) की सुरक्षा दी है। ये सुरक्षा उन्हें बिहार में दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट (Threat Perception Report) के आधार पर चिराग पासवान को ये सुरक्षा दी गई है। बता दें कि पासवान बिहार के जमुई लोकसभा सीट से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas) गुट के नेता हैं।
खुफिया एजेंसी IB ने हाल ही में चिराग पासवान को लेकर गृह मंत्रालय को एक थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट के सामने आने बाद LJP के पासवान गुट ने चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। जिसमें चिराग को बिहार में जान का खतरा बताया गया था।
Z श्रेणी के तहत सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे
जानकारी के मुताबिक जेड श्रेणी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे। हालांकि जानकार चिराग पासवान को VIP सुरक्षा दिए जाने के राजनीतिक मायने भी लगा रहे हैं।
आने वाले कैबिनेट विस्तार में चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेदारी सरकार में मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।