बोकारो: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के मेडिकल स्टोर (Medical Store) द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए औषधि फार्मूलरी (Drug Formulary) जारी किया गया.
औषधि फार्मूलरी का विमोचन 11 जनवरी को CMO (Medical and Health Services) डॉ. बीबी करुणामय ने किया गया. ड्रग फार्माकोपिया एक महत्वपूर्ण पुस्तक है.
यह पुस्तक डॉक्टरों के साथ फार्मासिस्टों (Pharmacists) को यह बताने में मदद करती है कि अस्पताल में कौन सी दवाएं खरीदी जा रही हैं.
सभी यूनिट के डॉक्टर व मेडिकल स्टोर की टीम उपस्थित
इस अवसर पर ACMO अतिरिक्त प्रभारी, चिकित्सा प्रशासन(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ.वर्षा घाणेकर, Deputy CMO(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. राजीव कुमार सिंह, प्रभारी फार्मेसी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. सतीश चंद्र कुमार वरीय प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) अनिल कुमार सिंह सहित सभी यूनिट के डॉक्टर व मेडिकल स्टोर की टीम उपस्थित थे।