बोकारो: पेटरवार प्रखंड (Petarwar Block) अंतर्गत बुंडू पंचायत की मुखिया नीहारिका सुकृति ने रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन (Project Building) में बुधवार को MNREGA आयुक्त राजेश्वरी बी से मुलाकात की।
उन्होंने MNREGA आयुक्त को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया।
हमारे स्तर से जो भी सम्भव होगा उसमें हम पीछे नहीं हटेंगे- MNREGA आयुक्त
स्मार्ट पंचायत (Smart Panchayat) की मुखिया ने स्मार्ट पंचायत बुंडू में विकास कार्यों की रफ्तार आगे कैसे बढ़ाया जाए पर विस्तार से चर्चा की।
मुखिया ने बुंडू पंचायत के गागी हाट में लगने वाली बाजार को लेकर चर्चा की ओर कहा कि इस बाजार से पंचायत को स्वअर्जित आय (Self Earned Income) बढ़ाने के लिए काफी सहायक है।
मुखिया ने बाजार को ओर भी बेहतर ठंग से सजाने की जरूरत है पर विस्तार से चर्चा की। MNREGA आयुक्त ने मुखिया को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारे स्तर से जो भी सम्भव हो सकेगा उसमें हम पीछे नहीं हटेंगे।