रांची: रेलवे (Railway) ने भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Bhubaneshwar-New Delhi Rajdhani Express) आज रद्द कर दिया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) जारी कर बताया गया है कि लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से 22823 भुवनेश्वर – नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (Via – Muri) गुरुवार (12 जनवरी 2023) को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी।
यह ट्रेन झारखंड (Jharkhand) के मूरी से होकर जाती है।
कई ट्रेनें को किया गया रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर ऊपरी उपस्कर (OHE) में तकनीकी खराबी एवं लिंक रेक की अनुपलब्धता की वजह से 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को 11 जनवरी 2023 को रद्द रही।
वहीं गुरुवार को 18176 झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्स्प्रेस झारसुगुड़ा (Jharsuguda) से रद्द रहेगी। इसकी वजह लेंक रेक की अनुपलब्धता बतायी गयी है।
इससे पहले, बुधवार को कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ और आंशिक समापन (Partial Closure) कर दिया गया।
कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
ट्रेन संख्या 03597 रांची – आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन के लिंक ट्रेन का नामकुम स्टेशन पर आंशिक समापन कर दिया गया, जबकि इस ट्रेन का नामकुम (Namkum) से आंशिक प्रारंभ 16 बजकर 50 मिनट पर किया गया।
ट्रेन संख्या 08696 रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के लिंक ट्रेन का टाटीसिलवे स्टेशन (Tatisilwe Station) पर आंशिक समापन कर दिया गया। यह ट्रेन टाटीसिलवे से ही 17 बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई।
ट्रेन संख्या 12020 रांची – हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 13 बजकर 45 मिनट के स्थान पर 15 बजकर 30 मिनट पर रांची से रवाना हुई।
ट्रेन संख्या 18086 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लिंक ट्रेन का नामकुम स्टेशन पर आंशिक समापन कर दिया गया। इस ट्रेन का Namkum से आंशिक प्रारंभ 17 बजकर 50 मिनट पर हुआ।
ट्रेन संख्या 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 14 बजकर 25 मिनट के स्थान पर 16 बजे रांची से रवाना हुई।
ट्रेन संख्या 13320 रांची – दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 13 बजकर 20 मिनट की जगह 16 बजकर 45 मिनट पर रांची (Ranchi) से रवाना हुई।
ट्रेन संख्या 12817 हटिया – आनंद विहार टर्मिनल स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 14 बजकर 35 मिनट की जगह पर 16 बजकर 35 मिनट पर हटिया से रवाना हुई।
(नोट : ट्रेनों के आने जाने का समय दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क विभाग की सूचना पर आधारित है।)