सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर-चाईबासा मार्ग पर स्थित खैरबनी गांव के समीप गुरुवार की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Seraikela Road Accident) में एक महिला सहित सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि 12 मजदूर घायल हो गए। मृतकों में तीन मजदूरों की पहचान हुई है।
मृतकों की पहचान जाम्बी बानरा(50), भोले बानरा(40) और महेश्वर बानरा (50) के रूप में हुई है। सभी घाघरी गांव (Ghaghri Village) के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ठंड की वजह से हुआ हादसा
पिकअप वैन में करीब 20 मजदूर सवार थे, जो चाईबासा (Chaibasa) से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। घटना के बाद से चालक फरार है।
सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
उन्होंने सभी घायलों को एम्बुलेंस से MGM भिजवाया। घायलों में आठ मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से यह हादसा (Accident) हुआ है।