नई दिल्ली: कुछ लोग इश्क का इजहार (Love Expression) इस तरह से करते हैं कि दुनिया उनकी मोहब्बत की कायल हो जाती है।
आप को चेहरे से भी बीमार होना चाहिए इश्क़ है तो इश्क़ का इजहार होना चाहिए… मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawar Rana) की ये शायरी इश्क का इजहार करने से कतराने वालों का हौसला बुलंद करती है।
शख्स की मंगेतर पूरी तरह सरप्राइज हो गई
इसी अंदाज को बल देते हुए एक मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो एयर इंडिया फ्लाइट (Air India Flight) में एक शख्स की ओर से अपनी मंगेतर को प्रपोज करने का है।
दरअसल एयर इंडिया के फ्लाइट से सफर कर रहे एक शख्स ने हवा में अपनी मंगेतर (Fiance) को एकदम गजब अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया।
प्रपोज का अंदाज देखकर शख्स की मंगेतर पूरी तरह सरप्राइज हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट (Media Reports) के अनुसार फ्लाइट के हवा में काफी ऊपर पहुंचने के बाद धीरे से उठकर पीछे की तरफ आता है जहां एक सीट पर खिड़की के करीब उसकी मंगेतर बैठकर बाहर देख रही थी।
Share https://t.co/AU3pbDdlxy
— News Aroma (@NewsAroma) January 14, 2023
किया उसे देखकर प्लाइट में मौजूद सभी लोग कायल हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग प्यार के इजहार के इस अंदाज को खूब सराह रहे हैं।