BSNL Recharge Plan : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को उनके सुविधानुसार कई सारे Plans का ऑप्शन देती है।
आज हम आपको BSNL के तीन बेहद ही सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो (Prepaid Recharge Plan Portfolio) पर नजर डालेंगे, तो पता चलेगा कंपनी 30 रुपये से भी कम की कीमत में आपके लिए 1 महीने तक की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के कई ऑप्शन लेकर आती है।
16 रुपये का प्लान
BSNL के सबसे सस्ते 16 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो कंपनी इस प्लान के साथ पूरे 30 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करती है।
Benefits पर नजर डालें, तो यह प्लान यूजर्स को 20 पैसा प्रति मिनट On-Net और Off-Net Call रेट देता है।
यह प्लान खासतौर पर उन Users के काम आता है, जो कि सिर्फ सिम चालू रखने के लिए अपना नंबर रिचार्ज कराते हैं।
19 रुपये का प्लान
इस लिस्ट का अगला प्लान 19 रुपये का है। यह प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
इस प्लान के तहत आप किसी भी नेटवर्क पर Call कर सकते है, जिसके लिए आपसे 20 पैसा प्रति मिनट वसूला जाएगा।
27 रुपये का प्लान
अगला Plan 27 रुपये का है। यह एक ISD रिचार्ज प्लान है, जो कि 30 दिन तक की वैलिडटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को बांग्लादेश, मलेशिया और हॉन्ग-कॉन्ग में 2.49 रुपये प्रति मिनट वसूला जाता है।
वहीं, इंटरनेशनल मैसेज के लिए 3 रुपये प्रति SMS चार्ज लिया जाता है। अगर आप उपरोक्त देशों में शॉर्ट ट्रिप प्लान (Short Trip Plan) कर रहे हैं, तो यह सस्ता रिचार्ज आपके काम आ सकता है।
BSNL ने लॉन्च किया है नया प्लान
BSNL कंपनी ने हाल ही में AzadiKaAmritMahotsavPV_2022 प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2022 रुपये है, जिसमें 300 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो यह 2022 रुपये का रिचार्ज प्लान यूजर्स को हर महीने 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 Free SMS प्रोवाइड करता है।
भले ही इस प्लान की Validity 300 दिन तक की है, लेकिन इसमें मिलने वाला डेटा बेनेफिट्स केवल 60 दिन तक ही वैध है। BSNL का यह AzadiKaAmritMahotsavPV_2022 ऑफर 31 अगस्त तक वैलिड है।