भारत ने जीती वनडे सीरीज, सिराज और कुलदीप चमके
केएल राहुल ने खेली 64 रनों की नाबाद पारी
कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकटों से शानदार जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार अर्धशतक ने अहम किरदार अदा किया। उन्होंने 6 चौकों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने ही नाम रखा।
भारतीय टीम ने श्रीलंका को 22वीं घरेलू सीरीज़ में दी मात
दरअसल, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 22वीं घरेलू सीरीज़ में मात दी। भारतीय सरज़मीं पर अब तक दोनों के बीच कुल 26 सीरीज़ें खेली जा चुकी हैं। इनमें श्रीलंका ने एक भी सीरीज़ नहीं जीती है। टीम इंडिया 26 में से 22 सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है, जबकि बाकी की चार सीरीज़ें ड्रॉ पर खत्म हुई हैं।
15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला
ऐसे में टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज़ में श्रीलंका के खिलाफ एक भी सीरीज़ न हारने का रिकॉर्ड अपने ही नाम रखा। वहीं अब, तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इससे पहले गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी।
ऐसा रहा दूसरे मैच का हाल
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 39।4 ओवरों में 215 रनों पर आलआउट कर दिया। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने 3, मोहम्मद सिराज ने 3, उमरान मलिक ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया। रनों की पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी।
टीम ने 86 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए केएल राहुल ने पारी को संभाला और लखड़ाती हुई टीम को अपनी सधी हुई पारी से जीत दिलाई।