चतरा: पुलिस ने झारखंड प्रस्तुति कमेटी ( JPC) के उग्रवादी बालेश्वर राम उर्फ बालेश्वर भुईंया (Baleshwar Bhuiyan) को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से केमोफ्लाइ वर्दी (Chemofly Uniform) का शर्ट छह पीस, केमोफ्लाइ वर्दी का फुल पैंट छह पीस , केमोफ्लाइ पी कैंप छह पीस, केमोफ्लाइ पैंट का हरा रंग का बेल्ट छह पीस, हथियार का गोली रखने वाला केमोफ्लाइ पाउच छह पीस, हरा रंग का रायफल सिलिंग (Rifle Ceiling) तीन पीस, पिस्टल पाउच एक पीस और पिस्टल कवर एक पीस बरामद किया गया है।
टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह (SDPO Shambhu Kumar Singh) ने शुक्रवार को बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि जेपीसी संगठन के लोग टंडवा और आस-पास के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में कोल व्यवसयियों-कंस्ट्रकशन (Tradesmen-Construction) से जुड़े ठेकेदारो से संगठन के लिये लेवी वसूलने का प्रयास कर रहे है।
गुरुवार को सूचना मिली की JPC प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का कुछ व्यक्ति चुन्दुरु धाम और थापा मोड़ के बीच देखा गया है। सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
अन्य उग्रवादियों को किया गया है चिन्हित
टीम ने त्वरीत कार्रवाई चुन्दरु धाम के पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के JPC के सक्रिय उग्रवादी बालेश्वर राम को गिरफ्तार किया।
उसके पास से संगठन के लिये ले जाया जा रहा छह सेट वर्दी और अन्य समानों को बरामद किया गया है।
SDPO ने बताया कि ये पूर्व में कई उग्रवादी कांडों में जेल जा चुके है। इस संगठन से जुड़े अन्य उग्रवादियों को चिन्हित किया गया है उनकी गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी (Raid) की जा रही है।