रांची: तमाड़ थाना (Tamar police station) क्षेत्र के तिलाईपीडी गांव (Tilaipidi Village) निवासी मंगला देवी(37) को जंगली हाथी ने कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
शुक्रवार सुबह महिला अपने घर से निकलकर धान कुटवाने मिल जा रही थी। इसी दौरान हाथी महिला को उठाकर पटक दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेजा गया
घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी। किसी तरह गांव के लोगों ने जंगली हाथी को भगाया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह (Deepak Kumar Singh) ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया। मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।