न्यूज़ अरोमा रांची: कोविड-19 से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
मजिस्ट्रेट और कोतवाली थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 08 प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। सील किये गये दुकानों में बॉम्बे चिकन शॉप, लकी रोल, टेस्टी चाइनीज फ़ूड, चाइनीज एक्सप्रेस, जोहार फ़ास्ट फ़ूड, नेशनल हैंडलूम, द फैशन, और जलभोग रेस्टॉरेंट शामिल हैं।
जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।