हजारीबाग: जिले के केरेडारी थाना (Keredari Police Station) और प्रखंड मुख्यालय (Block Headquarter) से महज पांच मीटर के दूरी पर जोरदाग, पगार, चट्टीबारियातु, पचड़ा, केरेडारी सहित आधा दर्जन गांवों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन TPC के नक्सलियों (Maoists) ने पर्चा चिपकाया है।
कोल माइंस पर दलाली करने वाले को होशियार रहने का दिया हिदायत
नक्सलियों के नाम पर्चा में TPC ने संगठन जिंदाबाद नारे को जिक्र करते हुए कर्णपुरा क्षेत्र बड़कागांव में चल रहे कोल माइंस पर दलाली करने वाले को होशियार रहने का हिदायत दिए।
NTPC से किसानों को उचित मुआवजा और संघमित्रा प्रोजेक्ट CCL द्वारा पचड़ा क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा और नौकरी देकर कम्पनी खनन कार्य की शुरुआत करने की बात कही है।
नक्सली संगठन के नाम पोस्टर बाजी से केरेडारी कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस (Police) ने पोस्टर को जब्त कर लिया है।
साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।हजारीबाग (Hazaribagh) में नक्सलियों के नाम पोस्टरबाजी, गांव में दहशत