फर्जी का ‘असली’ ट्रेलर जारी, ‘नकली नोट छापकर’ अरबपति बने शाहिद कपूर

News Desk
2 Min Read
#image_title

मुंबई: द फैमिली मैन (The Family Man) से चर्चाओं के साथ प्रसिद्धि पाने वाले निर्देशक द्वय राज एण्ड DK की नई वेब सीरीज फर्जी (Farji) का ट्रेलर कल देर शाम को प्राइम वीडियो (Prime Video) ने लांच कर दिया।

यह एक क्राइम ड्रामा है जिसमें हिन्दी फिल्मों के अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मक्कल सेलवन विजय सेतुपति अपना OTT डेब्यू करने जा रहे हैं।

फर्जी का 'असली' ट्रेलर जारी, 'नकली नोट छापकर' अरबपति बने शाहिद कपूर-The 'real' trailer of 'Fargie' released, Shahid Kapoor became a billionaire by 'printing fake notes'

इन दोनों सितारों का जहां यह पहला OTT डेब्यू है वहीं दूसरी ओर यह दोनों सितारे करियर (Career) में पहली बार स्क्रीन पर एक-दूसरे के साथ मुकाबला करते नजर आएंगे।

इस सीरीज (Series) में शाहिद को एक ठग (Thug) के रूप में दिखाया गया है वहीं विजय एक एनफॉर्समेंट ऑफिसर (Enforcement Officer) के रूप में उसे ट्रैक करने की कोशिश करते नजर आते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस सीरीज में के के मेनन राशि खन्ना अमोल पालेकर रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी हैं। ये क्राइम थ्रिलर सीरीज 10 फरवरी को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी।

फर्जी का 'असली' ट्रेलर जारी, 'नकली नोट छापकर' अरबपति बने शाहिद कपूर-The 'real' trailer of 'Fargie' released, Shahid Kapoor became a billionaire by 'printing fake notes'

सीरीज में शाहिद को नोटों के बिस्तर पर गिरते हुए दिखाया

ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद पर नोट बरसाते हुए नजर आते हैं और बैकग्राउंड (Background) में शाहिद की आवाज आती है कि मुझे इतने पैसे कमाने हैं कि उसकी इज्जत ही न करनी पड़े।

इसके बाद शाहिद को नोटों के बिस्तर पर गिरते हुए दिखाया जाता है। दृश्य बदलने के साथ ही ट्रेलर में एक झलक इस बात की मिलती है कि कैसे शाहिद और उनकी टीम (Team) नकली नोट छापती है और रातों-रात अमीर हो जाती है।

2 मिनट 42 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखने के बाद यह महसूस हो रहा है कि यह बॉलीवुड (Bollywood) का चोर पुलिस का पुराना फार्मूला है जिसे वर्तमान समय के अनुरूप तैयार किया गया है।

ट्रेलर (Trailor) से सीरीज के सस्पेंस के बारे में पता नहीं चलता है। वेब सीरीज की गति तेज है इस बात का संकेत जरूर ट्रेलर से मिलता है।

Share This Article