रांची: जिले के ओरमांझी में अज्ञात युवती की सिरकटी लाश मामले में पुलिस को उसको सिर मिल गई है।
युवती का सिर आरोपी के खेत से बारमद किया गया है।
इधर पुलिस को आरोपी शेख बिलाल की तलाश थी जिसके बाद उसके घर के पास कटे सिर की तलाश शुरू की गई और आरोपी की पत्नी की निशानदेही पर पुलिस को सफलता मिल गई।
बता दें की सिर कटी लाश को रविवार काे चान्हाे के चटवल गांव के एक दंपती ने अपनी बेटी बताया। दंपति ने कहा, युवती उनकी बेटी सूफिया परवीन है। वह पिछले 2 माह से लापता थी।
सूत्राें के अनुसार सूफिया परवीन के पहले पति शेख बेलाल ने ही अपने सहयाेगियाें के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया है।
आरोपी घटना के बाद से फरार है। शेख बेलाल की जानकारी देने वालाें काे रांची पुलिस इनाम भी देगी।
सूफिया परवीन का दूसरा पति खालिद ट्रक से बंगाल भाग रहा था, पर पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से बंगाल बाॅर्डर से हिरासत में लिया है। खालिद के अलावा पुलिस ने 9 अन्य संदिग्ध काे भी हिरासत में लिया है।