दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखा ‘पठान’ का ट्रेलर

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी आगामी स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ (Movie Pathan) के साथ चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं।

ऐसे में Film के निर्माता फिल्म के चारों ओर एक चर्चा स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में दिखाया गया। इसके बाद से यह Twitter पर Trend कर रहा है।

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखा ‘पठान’ का ट्रेलर - 'Pathan' trailer shown on world's tallest building Burj Khalifa

शाहरुख काफी लग रहे थे हैंडसम

बॉलीवुड स्टूडियो समूह यशराज फिल्म्स (Bollywood Studio Group Yash Raj Films) ने बुर्ज खलीफा पर चलने वाले ट्रेलर के एक वीडियो और कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया और लिखा, “जब पठान ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर कब्जा कर लिया हैशटैग पठान ट्रेलर ऑन बुर्ज खलीफा।” (Hashtag Pathan trailer on Burj Khalifa.”) उन्होंने एक अन्य पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखा ‘पठान’ का ट्रेलर - 'Pathan' trailer shown on world's tallest building Burj Khalifa

सुपरस्टार भी कार्यक्रम स्थल पर ट्रेलर के प्रदर्शन में शामिल हुए। ब्लैक T-shirt और मैचिंग पैंट में शाहरुख काफी हैंडसम लग रहे थे, साथ ही उन्होंने ब्लैक लैदर जैकैट भी पहना था।

कुछ प्रशंसकों के पेजों ने शाहरुख खान के दर्शकों के साथ बातचीत करने और पठान से उनके संवाद बोलने के Video भी साझा किए हैं।

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखा ‘पठान’ का ट्रेलर - 'Pathan' trailer shown on world's tallest building Burj Khalifa

 

एक वायरल वीडियो (Viral Video) में शाहरुख को बुर्ज से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “पार्टी रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी आएगा।”

Share This Article