लातेहार: सदर पुलिस ने निर्माणाधीन भवन से सरिया की चोरी (Reeds Theft) करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी (Chandrashekhar Chaudhary) ने दी।
चौधरी ने बताया कि 14 जनवरी शनिवार को सूचना मिली थी कि डेमो रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन भवन के पास रखे गये लोहे की सरिया को कुछ अज्ञात चोर चोरी कर रहे हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद एक छापामारी दल (Raiding Party) का गठन किया गया। छापामारी दल जब डेमो दुमहानी पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग लोहे की सरिया जमा कर रहे थे।
पुलिस ने मौके पर पांच क्विंटल सरिया व एक ट्रैक्टर को जब्त किया
वहीं पास में कुछ दूरी पर एक ट्रैक्टर भी खड़ा था। पुलिस वाहन आता देख सभी सरिया चोर वहां से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर 4 लोगों को पकड़ा है।
पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम शिव कुमार उरांव ( हुंडरू, डेमू), सुशील उरांव (हुंडरू), विनोद उरांव (हुंडरू) व दिलीप कुमार (निंदिर) बताया।
पुलिस ने मौके पर से चोरों के द्वारा जमा किये गये पांच क्विंटल सरिया व एक ट्रैक्टर (Five Quintal Bars And One Tractor) को भी जब्त किया है।