अलीगढ़: अलीगढ़ में एक अनोखी शादी (Unique Wedding) काफी चर्चाओं में है। इस शादी में दूल्हा था कुत्ता टॉमी और दुल्हन थी कुतिया जॉली (Dog Tommy and Bride Bitch Jolly)।
लोगों ने रविवार को ढोल-नगाड़ों और नाच-गाने के बीच दो कुत्तों की ‘शादी’ (Dog wedding) करवाई। दूल्हा और दुल्हन को माला पहनाई गई और फिर पूरे रीति-रिवाज के साथ ‘सात फेरे’ लिए गए।
सुखरावली के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी (Dinesh Chowdhary) टॉमी के मालिक हैं, जबकि जॉली अतरौली के टिकरी रायपुर निवासी डॉ. राम प्रकाश सिंह की है।
शादी के दिन वधू पक्ष सुखरावली गांव (Sukhravali Village) पहुंचा। जॉली के परिवार से आए लोगों ने टॉमी को ‘तिलक’ लगाया। ढोल की थाप पर ‘बारातियों’ ने जमकर डांस किया।
शादी में देसी घी से तैयार खाना परोसा गया
टॉमी के मालिक दिनेश ने कहा, चूंकि यह मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का अवसर भी था, इसलिए हमने शादी का आयोजन किया।
देसी घी का खाना बांटा गया। हमने इसके लिए लगभग 40,000-45,000 रुपये खर्च किए। बाद में ‘विदाई’ रस्म (‘Farewell’ Ceremony) निभाई गई।