गिरिडीह: दो शादीशुदा महिला दोस्तों (Married Female Friends) पर परिजनों ने समलैंगिक (Lesbian) का आरोप लगाया। जिससे नाराज हो कर दोनों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।
घटना गिरिडीह के घोड़थम्बा ओपी के जेरूवाडीह चोंगासींगा की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि दोनों में चार वर्षों से संबंध थे। दोनों का नाम साबीरा खातून व सोनिया खातून बताया जा रहा है।
हो रही तरह-तरह की चर्चा
यहां बता दें कि गांव में दोनों महिलाओं ने आत्महत्या की है, उसमें एक महिला का ससुराल तो दूसरी महिला का मायका था।
फांसी लगाकर जान देने वाली महिला की मां ने बताया कि उसकी शादी 3 साल पहले प्रखंड के ही एक गांव में की थी, पर दोनों के आपसी संबंध के कारण शादी (Marrige) टूट गयी।
इसके बाद दूसरी जगह इसकी शादी की गई, पर वहां भी नहीं रहती थी और मायके आ जाती थी।
सदर अस्पताल में दोनों महिलाओं का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने पहुंचे परिजनों ने कहा कि घर में झगड़ा होने के कारण दोनों महिलाओं ने आत्महत्या की है।
एक ही दिन एक ही गांव में दोनों महिलाओें की आत्महत्या की घटना पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।
चार साल से था समलैंगिक संबंध
मिली जानकारी के अनुसार जेरूवाडीह के चंगोसींगा निवासी सनाहूल अंसारी की 30 वर्षीय पत्नी सबीरा खातून और उसी इलाके के रहने वाले मो सलाउद्दीन अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी सोनिया खातून के बीच पिछले चार साल से समलैंगिक संबंध (Homosexual Relationship) था। जिसका विरोध दोनों के ही परिवार वाले करते थे।
इसी से खिन्न होकर एक महिला ने पहले जहर खा लिया और रात में इसकी सूचना अपनी दोस्त को दी। यह सुनकर उसकी दोस्त ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बता दें कि एक साल पहले सबीरा खातून (Sabira khatoon) की शादी चंगोसींगा निवासी सनाहूल अंसारी के साथ हुई थी, लेकिन दोनों में अक्सर झगड़ा होते रहता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।