सिमडेगा: PLFI उग्रवादियों (PLFI Militants) ने दो वाहनों में आग लगा दी। जिसमें एक JCB और एक पानी टैंकर शामिल है। घटना बुधवार देर रात की है।
घटना जलडेगा थाना (Jaldega Police Station) के ओड़गा रेलवे स्टेशन (Odga Railway Station) के समीप घटी है।
पुलिस ने पर्चा किया बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से PLFI द्वारा एक हस्तलिखित पर्चा भी बरामद किया है। जिसमें लिखा है कि बिना जानकारी के काम शुरू किया गया, इसलिए घटना को अंजाम दिया है।
साथ ही इस पर स्टेट प्रभारी राजेश गोप (Rajesh Gope) के रूप में नामांकित है। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर रवाना हुई और मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है।
22 जनवरी को झारखंड बंद का आह्वान
गौरतलब हो कि 22 जनवरी को माओवादियों (Maoists) ने झारखंड बंद का आह्वान किया है।
इसके अलावा 23 जनवरी को राज्य के CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सिमडेगा आ रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना का होना पुलिस के लिए परेशानी खड़ा कर दिया।