रांची: झारखंड वन विभाग (Jharkhand Forest Department) ने आदमखोर तेंदुए (Man-Eating Leopard) को मारने का आदेश जारी किया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेंदुए (Leopard) को बेहोश करने या पिंजरे में बंद करने तक के सभी प्रयासों के असफल रहने के बाद विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
तेंदुए को मारने के लिए हैदराबाद से बुलाया गया शिकारी
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) शशिकर सामंत (Shashikar Samant) ने बताया कि ‘‘ यह आदेश बीते बुधवार शाम को जारी किया गया था, जिसमें कहा गया है कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है कि आपको (शूटर) या किसी अन्य को खतरा हो तो आप तेंदुए को मार सकते हैं या घायल कर सकते हैं।
” शशिकर सामंत ने कहा, ‘‘ हमारी प्राथमिकता अभी भी तेंदुए को पकड़ना है, लेकिन यदि तेंदुआ पकड़ने की प्रक्रिया में लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा करता है, तो उसे मारा जा सकता है।
” वहीं, आदमखोर तेंदुए से निपटने के लिए हैदराबाद (Hyderabad) के प्रसिद्ध शिकारी नवाब शफत अली खान (Nawab Shafat Ali Khan) को बुलाया गया है।
4 बच्चों की जान ले चुका आदमखोर तेंदुआ
गौरतलब है कि पलामू (Palamu) संभाग में बीते 10 दिसंबर 2022 के बाद से इस तेंदुए ने गढ़वा में 3 और लातेहार जिले में 1 बच्चे सहित कुल 4 बच्चों को मार डाला है। मारे गए सभी बच्चों की उम्र 6 से 12 साल के बीच बताई जा रही है।