हजारीबाग: झारखंड राज्य पारा चिकित्सा कर्मी संघ एवं एएनएम जीएनएम संघ (Medical Workers Union and ANM GNM Union) के आह्वान पर चल रहे धरना के तीसरे दिन गुरुवार को संगठन के कई वरीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने एक सुर पर हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को पूरी करने का आग्रह किया।
वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के पारा मेडिकल कर्मियों (Para Medical Personnel) का 30 जनवरी 2014 के तहत समायोजन किया गया था। उक्त नियमावली के मुताबिक ही वर्तमान में अनुबंध पर कार्यरत कर्मी अपनी सेवा का समायोजन सरकार करे।
जिला की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं
धरना कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बडी संख्या में ANM , GNM, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, नेत्र सहायक सहित अन्य कर्मी पहुंचे थे।
गौरतलब है कि पारा मेडिकल कर्मी विगत तीन दिनों से अपनी सेवा के नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। वे सिविल सर्जन कार्यालय (Civil Surgeon Office) पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके कारण जिला की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। सर्वाधिक असर मरीजों पर पडा है।